दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी और कोरोना महामारी की वजह से लोग बेहाल है.
इस मुश्किल समय में लोगो के सामने पानी की
समस्या आकर खड़ी हो गयी है. इस महीने पानी की डिमांड सबसे ज्यादा है.
⇊
https://shrinkme.io/LVrO1
किस प्रकार आएगा पानी ?
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार पानी की
सप्लाई कहीं पर सुबह, कहीं पर शाम को, कहीं पर एक दिन छोड़कर एक दिन, कुछ जगहों पर
3 दिन बाद, कुछ जगहों पर सुबह व शाम करी जायेगी . जहा से ज्यादा डिमांड आ रही है ,
वहा ज्यादा सप्लाई करी जाएगी और जहा कम डिमांड है वहा कम डिमांड करी जाएगी
ना करे पानी बर्बाद
दिल्ली जल बोर्ड ने लोगो से अपील की है कि इस भीषण गर्मी
में पानी को बिल्कुल बर्बाद न करे ताकि सभी को पानी मिल सके. दिल्ली में कई ऐसे
इलाके है जहा पानी नहीं आता. पानी हमारे जीवन के लिए बोहोत जरुरी है इसलिए हमें
बिना वजह पानी को बर्बाद नहीं करना
चाहिए
जल है तो जीवन है
No comments:
Post a Comment
please do not add any spam links in comment box